मुख्य समाचारविदर्भ

थिलोरी-नायगांव पगडंडी मार्ग से

किसानों का पानी में जानलेवा प्रवास

दर्यापुर/ दि. 22- जिले में गुरूवार को अचानक आयी मूसलाधार बारिश नदी नाले उफान पर आ गए. इस दौरान दर्यापुर तहसील के थिलोरी में मूसलाधार बारिश के कारण सडकों पर भी पानी हो गया था. इस संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें दो बैलगाडियां रस्ते पर भरे पानी में काफी हद तक डूबने के बावजूद चल रही है. किसान पानी में से जान जोखिम में डालकर प्रवास कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि जिले के जनप्रतिनिधि और ग्राम पंचायत प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे. पहले खेतों में जाने पगडंडियां तैयार करने की प्रक्रिया शुरू थी. अब यह पगडंडियां पूरी तरह बंद कर दी गई है. बारिश के दिनों में किसानों को खेतों में जाने बडी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. थिलोरी- नायगांव मार्ग पर गुरूवार की बारिश से काफी पानी हो गया था. जो किसान बैलगाडियों से इस मार्ग से गुजरे, सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ. किंतु वीडियो में किसानों की बडी समस्या को उजागर किया. विधायक और सांसदों तथा प्रशासन इस बारे में क्या कदम उठाता है, इस पर नजरे टिकी है.

Related Articles

Back to top button