नकल मामले को लेकर विएमवि ने अब तक नहीं दी अपनी रिपोर्ट
अमरावती/दि.23 – लॉ सेकंडीयर के परीक्षा के दौरान उजागर हुए नकल मामले को लेकर विएमवि के संचालक द्बारा अब तक अपनी रिपेार्ट विद्यापीठ को नहीं दी गई है. जिसके चलते आगे की कार्रवाई ठंडे बस्ते में पडी हुई है. ऐसी जानकारी विद्यापीठ के परीक्षा नियंत्रक द्बारा दी गई है.
बता दें कि, इस समय विद्यापीठ द्बारा विधि स्नातक शाखा की ग्रीष्मकालीन परीक्षा ली जा रही है. जिसके तहत 19 मई को ‘लॉ ऑफ ट्रस्ट’ विषय की परीक्षा थी. जिसके चलते विधि स्नातक द्बितीय वर्ष का छात्र रहने के नाते मनपा के पूर्व पार्षद प्रणित सोनी व भाजयुमो पदाधिकारी भूषण हरकूट भी परीक्षा देने के लिए विएमवि स्थित सेंटर पर आए थे. जहां पर परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र वितरीत होने के बाद प्रणित सोनी में कथित तौर पर अपने मोबाइल से प्रश्नपत्रिका का फोटो निकालकर सौरभ पिंपलकर नामक अपने दोस्त के मोबाइल पर भेजा और उससे प्रश्नपत्रिका में पूछे गए सवालों के जवाब भेजने हेतु कहा. इसकी जानकारी मिलते ही साइबर पुलिस ने हरकत में आकर तीनों को गिरफ्तार किया. साथ ही केंद्र प्रमुख किरणकुमार जाधव की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए तीनों को अपनी हिरासत में लिया. जिन्हें बाद में समझपत्र देते हुए रिहा कर दिया गया. परंतु इस मामले में विएमवि के प्रभारी संचालक श्रीकृष्ण येवले ने अब तक इस मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट विद्यापीठ को नहीं सौंपी है. जबकि विद्यापीठ की परीक्षा नियंत्रक डॉ. मोनाली तोटे ने अब तक दो बार श्रीकृष्ण येवले को फोन लगाकर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. लेकिन अब तक विएमवि प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट नहीं मिलने के चलते विद्यापीठ द्बारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.