अमरावतीमुख्य समाचार

कुलगुरु की कुर्सी फेंकी

विद्यापीठ में युवा सेना की तोडफोड

  • बार-बार परीक्षाएं रद्द होने से संतप्त हुए युवा सैनिक

 अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा शिक्षा एवं परीक्षा को अपने लचर कामकाज की वजह से मजाक बनाकर रख दिया गया है और बडे मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से संभाग के हजारों विद्यार्थियों को जबर्दस्त मानसिक तकलिफों का सामना करना पड रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए शिवसेना की युवा ईकाई युवा सेना द्बारा विद्यापीठ में घूसकर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए कुलगुरु के दालान में जमकर तोडफोड की गई. युवा सेना द्बारा किये गये इस आंदोलन के चलते विद्यापीठ में काफी हडकंप मच गया है. जिसके बाद कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर अपने कक्ष से बाहर निकलकर आंदोलनकारियों से चर्चा करने हेतु आये. जिन्हें युवा सेना पदाधिकारियों ने जमकर आडे हाथों लिया. युवा सेना पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि, विगत १ माह से विद्यापीठ प्रशासन सीधे-सीधे विद्यार्थियों की मानसिकता के साथ खिलवाड कर रहा है और अपनी मनमर्जी से काम करने वाले विद्यापीठ अधिकारियों का विद्यार्थियों की समस्यांओं के साथ कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में विद्यापीठ प्रशासन को विद्यार्थियों को उग्र भावनाओं से अवगत कराना बेहद जरुरी है. इस समय युवा सेना पदाधिकारियों ने जमकर नारे बाजी करते हुए विद्यापीठ प्रशासन का निषेध किया. इस आंदोलन में युवा सेना के मयुर गव्हाणे, अभिजित भांडे, शिवराज चौधरी, विपिन ढोंगे, आकाश चौधरी, मनोज टेकाडे, अंकुश शोवले, चेतन पाचघरे, पंकज मानकर, निकेश वधुरकर, चेतन कोडे, विवेक पवार, मनिष पवार, अनिल मावणकर आदि उपस्थित थे.

universiy-amravati-mandal

 

Related Articles

Back to top button