विद्यापीठ में मनमाना काम कर रहे कुलगुरू
शिवसेना की महानगर शाखा ने सौंपा उदय सामंत को ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर (Dr. Muralidhar Chandekar) द्वारा यहां पर बेहद मनमाने और लापरवाहपूर्ण ढंग से काम किया जा रहा है. जिसका खामियाजा संभाग के शिक्षा क्षेत्र को भुगतना पड रहा है. अत: कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के कामकाज की जांच करते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाये. इस आशय की मांग शिवसेना के महानगर शाखा द्वारा राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत से की गई.
बता दें कि, उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत गुरूवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमरावती आये थे. इस समय उनसे मुलाकात करते हुए शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए विद्यापीठ में कुलगुरू डॉ. चांदेकर द्वारा किये जा रहे अनियमित कामकाज के संदर्भ में शिकायत की. इस शिकायत में बताया गया कि, इससे पहले पांच माह तक अमरावती के कुलगुरू डॉ. चांदेकर के पास नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार था. उस समय कुलगुरू डॉ. चांदेकर पूरा वक्त नागपुर में ही रहा करते थे. और कभी-कभार अमरावती आया करते थे. जबकि नियमानुसार उनका पूर्णकालीक नियुक्तीवाले स्थान पर रहना जरूरी था. इसी तरह कुलगुरू डॉ. चांदेकर ने कुलसचिव तथा अधिष्ठाता पदों पर नियमों की अवहेलना करते हुए अपनी मर्जी से अयोग्य उम्मीदवारों की नियुक्ती की. वहीं विद्यापीठ को जमीन की जरूरत रहने के बावजूद विद्यापीठ से लगी हुई 7.30 एकड जमीन कोई कानूनी लडाई लडे बिना ही उसके मूल मालिक को वापिस लौटा दी. इसके अलावा विद्यापीठ में विद्यार्थियों की परीक्षा से संबंधित कई शिकायतें है और यहां पर बाहरगांव से आनेवाले विद्यार्थियों के रूकने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा विद्यार्थियों के कामों में जानबूझकर विलंब किया जाता है, ताकि उनसे विलंब शुल्क वसूला जा सके. उपरोक्त सभी अनियमितताओं के चलते विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. चांदेकर के कामकाज की जांच करना बेहद आवश्यक हो चला है. साथ ही उनके खिलाफ आवश्यक कारवाई भी की जानी चाहिए.