अमरावतीमुख्य समाचार

घरों में सेंधमारी करनेवाले शातिर चोर को पकडा

नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.२१ – घरों में सेंधमारी करनेवाले शातिर चोर को नागपुरी गेट पुलिस ने आज हिरासत में लिया. इस दौरान उसने १३ घरों में सेंधमारी करने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने शातिर चोर के पास से ६ लाख ६८ हजार १६४ रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में बढ़ रही घरों में चोरियों की वारदातों को देखते हुए नागपुरी गेट पुलिस ने विगत १२ जनवरी को अन्सारवाडी में रहनेवाले जब्बार खान रऊफ खान को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था. उससे जब पूछताछ की तो थाना क्षेत्र में उसने १३ घरों में सेंधमारी को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की. इसके अलावा गाडगेनगर थाना क्षेत्र में दो अपराधों को अंजाम देने की बात कही. जिसके बाद पुलिसने १३ घरों में की गई सेंधमारी में चोरी गया माल सोने, चांदी के आभूषण व नगद में से ९१ ग्राम सोना, २० ग्राम चांदी, नगद १ लाख ४१ हजार, अपराध में उपयोग में लायी गयी मोपेड मूल्य २० हजार कुल ६ लाख ३८ हजार १६४ रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई सीपी डॉ. आरती सिंह, डीसीपी सोलंके, सातव, सहायक पुलिस आयुक्त धुमाल के मार्गदर्शन में नागपुरी गेट पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत लभाने, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विलास पोवलेकर, पुलिस कर्मचारी प्रमोद गुडधे, बबलू येवतीकर, अकील खान, विक्रम देशमुख, संजय भारसाकडे, सफदर अली, मनोज यादव, संजय पवार ने की.

Related Articles

Back to top button