अमरावतीमुख्य समाचार

घरों में सेंधमारी करनेवाले शातिर अपराधी गिरफ्तार

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.२१ – कोविड लॉकडाउन के दौर में घरों में सेंधमारी करनेवाले दो शातिर अपराधियों को शनिवार को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने कार्रवाई की.
यहां बता दें कि अमरावती ग्रामीण कार्यक्षेत्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का बड़े पैमाने पर फैलने से कुछ स्थलों पर पूरा परिवार उपचार के लिए दाखिल होने के बाद उनके घरों में चोरी की घटनाएं सामने आयी है. इन घटनाओं के चलते विविध पुलिस थानों में अपराध दर्ज किए गए है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे ने अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने अपराधों का पर्दाफाश करने के आदेश किए थे. पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे ने पुलिस अधिकारी व पुलिस अमंलदार को अपराध का पर्दाफाश करने की सूचनाएं दी. इस आधार पर अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक आशीष चौधरी व उनकी टीम ने आज अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने के क्षेत्र में आरोपियों को ढूंढना शुरू किया. इस समय अंजनगांव के गुलजारपुरा में रहनेवाले मनीष गायगोले जब कोविड मरीज थे और उपचार के लिए पूरे परिवार के साथ अस्पताल में भर्ती थे. उस दौरान बंद घर से चोरी गए सोने और चांदी के आभूषणों को शेख राजा शेख सलीमोद्दीन और मोहम्मद शोएब कालीमोद्दीन बिक्री के लिए जानेवाले है और वे आलम चौक में खडे होने की जानकारी मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आलम चौक परिसर में जाल बिछाया. आरोपियों को पुलिस के जाल के बारे में भनक लगते ही उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया. तभी पुलिस टीम ने दोनों चोरों को चालाकी से धरदबोचा. दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने चोरी की बात कबूल की. उनके पास से सोने चांदी के आभूषण व नगद समेत ४४ हजार ८२ रुपयों का माल जब्त किया. दोनों के खिलाफ धारा ४५७,३८० के तहत अंजनगांवसुर्जी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, अपराध शाखा पुलिस और अंजनगांवसुर्जी पुलिस ने की.

Related Articles

Back to top button