शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में
दर्यापुर में मोबाईल की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश
-
मोबाइल, किराना, हार्डवेअर व होटल से चुराते थे लाखों का माल
-
परतवाडा, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी में चोरियां करने की कबुली
-
जिले की ओर भी कई चोरियों का पता चलेगा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने दो दिन पहले दर्यापुर शहर के बनोसा में एक मोबाइल की दुकान में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का पता लगाने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के भैसदेही तहसील के बोरगांव में रहने वाले राजा बलिराम मावस्कर (20) समेत एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने दर्यापुर समेत परतवाडा, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, अमरावती शहर तथा मध्यप्रदेश में चोरी करने की कबुली दी है. इन दोनों के पास से हिरोहोंडा स्प्लेंडर, 17 मोबाइल व नगद 13 हजार 120 रुपए इस तरह कुल 2 लाख 44 हजार 35 रुपए का माल जब्त किया गया है.
दर्यापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत बनोसा निवासी रोशन दिलीपकुमार अग्रवाल ने 18 जनवरी को दर्यापुर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि रात के दौरान उनके मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोडकर भीतर प्रवेश कर दुकान के मोबाइल व अन्य साहित्य इस तरह कुल 2 लाख 40 हजार 700 रुपयों का माल चुराया. इस मामले की पुलिस ने दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की थी. इस मामले की दर्यापुर पुलिस व एलसीबी यह समांतर जांच कर रही थी. इसी बीच खबर मिली कि मध्यप्रदेश के कुछ लोग पिछले तीन-चार महिने से जिले में रह रहे है और आसपास के परिसर में रात के दरमियान चोरियां कर रहे है. चोरी करने के बाद यह लोग तत्काल मध्यप्रदेश में चले जाते है. इस तरह की गोपनीय खबर के आधार पर एलसीबी के दल ने परतवाडा के गुजरी बाजार में जाल बिछाकर राजा बलिराम मावस्कर (20) और एक बाल अपराधी इन दोनों को मोटरसाइकिल पर जाते हुए रंगे हाथों पकडा. यह दोनों मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के भैेसदेही तहसील के बोरगांव के निवासी है. इन दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो बाल अपराधी के पास से 17 मोबाइल, एक रियलमी कंपनी की स्मार्ट वॉच, हिरोहोंडा कंपनी की सुपर स्प्लेंडर व नगद 13 हजार 120 रुपए इस तरह कुल 2 लाख 44 हजार 35 रुपए का माल जब्त किया है. आरोपियों ने दर्यापुर के साथ ही परतवाडा, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, अमरावती शहर व मध्यप्रदेश की दुकानों में चोरियां करने की कबुली दी है. चोरों के इस आंतरराज्यीय गिरोह की विशेषता यह है कि वे मोबाइल, हार्डवेअर, किराना दुकान, होटल में सेंध लगाकर लाखों रुपयों का माल चुराते है. इन चोरों ने गिरफ्तारी के बाद अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार, परतवाडा व दर्यापुर की एक-एक चोरियां कबुल की है. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण एलसीबी की पीआई तपन कोल्हे, सहायक पुलिस निरीक्षक अजय आखरे, पीएसआई आशिष चौधरी, सूरज सुसतकर का दल तथा सायबर सेल ने की है.