अमरावतीमुख्य समाचार

अंजनगांव सुर्जी के दत्तमंदिर में चोरी करने वाले शातिर चोर को पकडा

  •  ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

  •  57 हजार 163 रुपए का माल जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – अंजनगांव सुर्जी के दत्तमंदिर सहित घरों में सेंधमारी करने वाले शातिर चोर को अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने अकोला जिले के ग्राम धामणगांव चोरे से हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी पुुलिस थाने में बीते 14 मार्च को रमेश रेखाते ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि अज्ञात ने दत्तमंदिर से चांदी का झुला, पादूकाएं, पितल की मूर्ति चुराई है. जिसके बाद पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था. इसी समय जिले के ग्रामीण इलाकों में घरों में भी सेंधमारी की घटनाएं भी बढ रही थी. इन घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन ने मामले की जांच स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा को सौंपी. अपराध शाखा की टीम गुरुवार को अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. तभी पुलिस को खबर मिली कि अंजनगांव के दत्तमंदिर में चोरी अकोला जिले के धामणगांव चोरे में रहने वाले काल्या आरिफ ने की है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने धामणगांव चोरे में जाकर जाल बिछाकर शेख आरिफ उर्फ काल्या शेख हारुण को हिरासत में लिया. इसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने अंजनगांव सुर्जी के दत्तमंदिर, गुलजारपुरा, मोचीपुरा में एक घर और अकोट रोड का बियर बार फोडकर चोरी करने की बात कबुल की. आरोपी के पास से मंदिर में चोरी व सेंधमारी का माल जब्त किया गया. आरोपी के पास से पुलिस ने 10 ग्राम सोने क आभुषण, 73 ग्राम चांदी कि आभुषण व नगद 2700 रुपयों सहित 57 हजार 163 रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई आशिष चौधरी, सहायक पीएसआई संतोष मुंदाने, पुलिस कर्मी रविंद्र बावणे, पुरुषोत्तम यादव, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, नितीन कलमकर व सायबर सेल के टीम ने की.

Related Articles

Back to top button