अमरावतीमुख्य समाचार

शातीर वाहन चोर गिरफ्त में, 6 गुनाहों की कबुली

चोरी के 2 लाख 35 हजार रुपए कीमत के वाहन जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.९ – स्थानीय कोतवाली पुलिस ने 17 फरवरी को जोशी मार्केट के सामने उडान पुल के निचे से चोरी गई एक दुपहिया की जांच के दौरान भटवाडी निवासी निरंजन पंजाबराव कलसकर (30) को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने 6 दुपहिया चुराने की कबुली दी. उसके पास से पुलिस ने 2 लाख 35 हजार रुपए कीमत के वाहन जब्त किये है.
जानकारी के अनुसार रेणुका माता मंदिर हुडकेश्वर रोड नागपुर निवासी विजय वामनराव गायकवाड (39) ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कि थी कि उसने अपनी हिरोहोंडा पैशन प्रो गाडी क्रमांक एमएच 40/एस 5041 यह जोशी मार्केट के सामने खडी की थी. वहां से अज्ञात आरोपियों ने दुपहिया चुरा ली. इस मामले की जांच में पुलिस ने शातिर चोर निरंजन कलसकर को 6 मार्च को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विजय गायकवाड की दुपहिया के साथ ही अन्य 5 दुपहिया जब्त की गई. जिसमें हिरोहोंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच 27/वी-7703, होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच 27/एजी-6695 हिरोहोंडा पैशन प्रो क्रमांक एमएच 40/एस-5041, हिरोहोंडा स्प्लेंडर एमएच 27/एक्यू-0347, मोपेड प्लेझर क्रमांक एमएच 32/एन-1500, एक अन्य पैशन प्रो गाडी क्रमांक एमएच 27/एएन-7818 इस तरह कुल 6 वाहन जब्त किये. जब्त किये गए वाहनों की कीमत 2 लाख 35 हजार बताई गई है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, एसीपी राजापेठ के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, दुय्यम पुलिस निरीक्षक विवेक राउत, हेडकाँस्टेबल अब्दुल कलाम, सागर ठाकरे, अमोल यादव, विनोद मालवे, इमरान अनवर खान आदि ने यह कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button