अमरावतीमुख्य समाचार
विदर्भ कॉन्ट्रैक्टर एसो. ने किया लोकनिर्माण सचिव नवघरे व सालुंके का स्वागत
![Vidarbha-Contractor-Esso-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/11/11-10-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.25 – विदर्भ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन द्वारा नितीन डहाके की अगुआई में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के नवनियुक्त सचिव प्रशांत नवघरे व सालुंके का भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही विभिन्न विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस समय संगठन के पदाधिकारी अर्जून काटे, अरविंद वाढोणकर, महेश लुले, नितीन सालवे, प्रवीण उंबरकर, अमित उत्तरवार तथा रविंद्र चव्हाण आदि उपस्थित थे.