* निराधार और श्रावणबाल योजना के पैसे बढे
* बुलढाणा में शासकीय कृषि महाविद्यालय
मुंबई/दि.28 – शिंदे-फडणवीस सरकार ने प्रदेश की जनता को आज मंत्रिमंडल बैठक में अनेक तोहफे दिए. जिसमें नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के दूसरे चरण में विदर्भ के जिलों को भी शामिल करने का निर्णय हुआ है. ऐसे ही संजय गांधी निराधार योजना एवं श्रावण बाल योजना की राशि 1 हजार से बढाकर 1500 रुपए कर दी गई है. कैबिनेट ने असंगठित कामगारों के कल्याण हेतु महामंडल अर्थात निगम बनाने की घोषणा की है. इसका लाभ करोडों कामगारों को प्राप्त होगा. शिंदे-फडणवीस सरकार ने बुलढाणा में शासकीय कृषि महाविद्यालय मंजूर कर दिया. ऐसे ही गंगापूर उपसा सिंचाई योजना को मान्यता प्रदान कर दी.
मंत्रिमंडल निर्णयानुसार भामा आसखेड प्रकल्प की नहरें बनाने का काम रद्द कर दिया गया है. इससे तीन तहसीलों के किसानों को लाभ होगा. महात्मा फुले जनआरोग्य योजना और आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना को एकत्रित कर दिया गया है. जिससे लगभग 2 करोड कार्ड का वितरण होगा. 5 लाख रुपए तक उपचार नि:शुल्क हो सकेगा. कैबिनेट ने बाढ रोकने प्रदेश की 1648 किमी नदियों का गाद निकालने को मंजूरी दी है. मुंबई मेट्रो टीम के ट्रैक के लिए धारावी का प्लॉट देने पर मुहर लगाई है. मुखेड, उमरखेड, वरुड, महाड, हरसूल, फलटन, चिखलदरा में न्यायालय की स्थापना होगी. ऐसे ही अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अध्यतन बेस्ट सेंटर स्थापित होंगे. जालना-जलगांव नई ब्रॉडगेज रेल हेतु 3552 करोड के खर्च को मान्यता दी गई है.
* 12 लाख विद्यार्थियों को गणवेश
गरीबीरेखा से उपर के पालकों के बच्चों को भी शालेय गणवेश नि:शुल्क देने का निर्णय सरकार ने किया है. इसका 12 लाख विद्यार्थियों को लाभ होगा. देवला और वैजापुर तहसीलों के लघुबांध को मान्यता दी गई है.
* 9 मेडिकल कॉलेज हेतु 4365 करोड
प्रदेश में अमरावती सहित 9 शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय स्थापित होने जा रहे हैं. कैबिनेट ने 4365 करोड के खर्च को स्वीकृति दे दी है. जिससे हो सके, तो अगले सत्र में यहां मेडिकल कॉलेज सुचारु हो जाएंगे. कोंकण के 2 मेडिकल कॉलेज इसी वर्ष शिक्षा सत्र से आरंभ होने के संकेत हैं.