प्रभात कॉलोनी में विदर्भस्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा

अमरावती/ दि. 16- स्थानीय प्रभात कॉलोनी में प्रभात कला व क्रीडा मंडल व्दारा भव्य विदर्भ स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसके फायनल मुकाबले में उपस्थित रहकर पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने खिलाडियों का मनोबल बढाते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर पूर्व स्थायी सभापति विवेक कलोती सहित संजय भेलेे, बबलू हरने, हरिभाऊ बरबट, विरेंद्र भोयर, राजाभाऊ लेवटकर, तायडे काका तथा परिसर निवासी प्रतिष्ठित नागरिक एवं क्रीडा प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.