अनशन पर बैठे स्वाभिमानी के विदर्भ अध्यक्ष अचानक हुए लापता
प्रशासन में मचा हडकंप, प्रशांत डिक्कर की चल रही तलाश
जलगांव जामोद/दि.31 – विगत 5 दिनों से किसानों के विविध मांगों को लेकर अनशन कर रहे स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत डिक्कर कल आधी रात के आसपास अचानक ही अनशन मंडप से गायब हो गए. जिसकी वजह से प्रशासन में अच्छा खासा हडकंप मच गया है और प्रशांत डिक्कर की सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है. वहीं डिक्कर के कार्यकर्ताओं ने जलगांव जामोद पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अतिवृष्टि धारक किसानों को सरकारी मदद मिलने की मांग को लेकर प्रशांत डिक्कर विगत 5 दिनों से जलगांव जामोद तहसील कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठे हुए है. दो दिन पहले ही प्रशासन ने अनशन मंडप की विद्युत आपूर्ति को खंडित कर दिया था. वहीं अब अनशन के पांचवे दिन प्रशांत डिक्कर अचानक ही अनशन मंडप से लापता हो गए है. ऐसे में उनके परिजनों व समर्थकों ने प्रशासन को घेरना शुरु किया है. साथ ही प्रशांत डिक्कर की पत्नी ने अपनी पति की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर आरोप भी लगाए है.