मुख्य समाचारविदर्भ
सीएम शिंदे के सामने आक्रामक हुए विदर्भवादी
अभा मराठी साहित्य सम्मेलन में किया जमकर हंगामा
वर्धा/दि.3 – यहां पर आयोजित 96 वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का आज पहला दिन रहा और पहले दिन ही यह आयोजन विदर्भवादियों द्बारा सीएम शिंदे के भाषण दौरान किए गए हंगामें की वजह से काफी चर्चा में रहा.
ग्रंथ दिंडी पश्चात सम्मेलन का उद्घाटन करने हेतु मुख्यमंत्री शिंदे आयोजन स्थल पर पहुंचे और जैसे ही वे भाषण देने के लिए खडे हुए, तो कुछ महिलाओं ने हंगामा मचाने के साथ ही स्वतंत्र विदर्भ की मांग को लेकर नारेबाजी करनी शुरु कर दी. इस समय विदर्भवादियों द्बारा काफी आक्रामक रुख अपनाया गया था. पश्चात इस हंगामें को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नारेबाजी करने वालों को अपने कब्जे में लेकर सभा मंडप से बाहर निकाला.