विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन-२०२० अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब होगी महाविद्यालयीन स्तर पर
विद्यापीठ विद्या परिषद का महत्वपूर्ण निर्णय
अमरावती/२३ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन-२०२० अंतिम वर्ष की परीक्षाएं संलग्रित महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाईन/ऑफलाईन व असाईनमेंट पद्धति से लिए जाने का निर्णय आज विद्या परिषद में सर्वसहमति से लिया गया. कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर की अध्यक्षता में विद्यापीठ के विद्या परिषद की सभा ऑनलाईन पद्धति से आयोजित की गई. इस सभा में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाईन (एम.सी.क्यू.) पद्धति अथवा ऑफलाईन पद्धति से संबंधित महाविद्यालयों को लेनी है. एमसीक्यू पद्धति से पेपर भी संबंधित महाविद्यालयों को सेट करना है, यह पेपर ४० प्रश्रों का रहेगा. जिसमें से २० सवालों के जवाब छात्रों को देने पड़ेंगे. परीक्षा एक घंटे की रहेगी और परीक्षा का टाईम टेबल संबंधित महाविद्यालय स्तर पर तैयार किया जाएगा. महाविद्यालयों को ग्रीष्मकालीन-२०२० की सभी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं २ नवंबर तक लेनी पड़ेगी. इसीलिए सभी छात्रों ने परीक्षा के संबंध में अपने महाविद्यालयों से संपर्क तत्काल करना पड़ेगा. परीक्षा होने के बाद संबंधित महाविद्यालयों को तत्काल छात्रों के अंक विद्यापीठ को भेजने पड़ेगे. अंक भेजने की प्रक्रिया ५ से ६ नवंबर तक महाविद्यालयों को पूरी करनी पड़ेगी. इसके बाद ८ नवंबर को परीक्षा के नतीजे विद्यापीठ की ओर से घोषित किए जाएंगे. २० अक्टूबर को ऑनलाईन पद्धति से ली गई परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय भी आज की सभा में लिया गया. अंतिम सत्र के छात्रों की अनुशेष परीक्षा असाईनमेंट पद्धति से ली जाएगी. छात्रों को संबंधित परीक्षा के विषयों का असाईनमेंट पूरा कर अपने महाविद्यालयों में निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करने है. महाविद्यालयों द्वारा छात्रों के असाईनमेंट का मूल्यांकन कर उनके अंक ५ नवंबर तक विद्यापीठ को भेजने है.
सरकार के निर्देश और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं ली जाएगी. इस संबंध में विस्तारित निर्देश परीक्षा विभाग की ओर से संलग्रित महाविद्यालयों को तत्काल भेजे जाएंगे. सभी महाविद्यालयों का इसमें सहयोग निश्चित रूप से मिलने का विश्वास कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने जताया.