अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ ने परीक्षाओं की तैयारियां कर दी तेज

१ लाख ३५ हजार छात्रों को भेजे जायेंगे हॉल टिकट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६  – विद्यापीठ के अंतिम वर्ष की परीक्षाए २० अक्तूबर से होनेवाली है.जिसके मद्देनजर संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है. परीक्षा के ऑनलाईन कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहले चरण में गुरूवार को छात्रों के हॉल टिकट जांचने का अभियान शुरू किया गया है. आनेवाले एक या दो दिनों में १.३५ लाख छात्रों को हॉल टिकट महाविद्यालय के ईमेल के जरिये भेेजे जायेंगे. बता दे कि विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाईन ऑफलाईन पध्दति से होगी. २० अक्तूबर से १० नवंबर तक यह परीक्षाए होगी. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार अंतिम वर्ष,अंतिम सत्र की परीक्षा विद्यापीठ की ओर से ली जा रही है. इसी दौर में सप्लीमेंट्री और बैकलॉग रहनेवाले ४५ हजार छात्रों की भी परीक्षाए ली जायेगी. तकनीकी कारणों की वजह से १२ अक्तूबर से प्रारंभ होनेवाली परीक्षाए रद्द कर यह अब २० अक्तूबर से शुरू होगी. इससे पहले का टाइमटेबल के अनुसार १२ से १९ अक्तूबर के दौरान पेपर सुविधाजनक तिथियों में लिए जायेंगे. नया टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है. यह टाइम टेबल जल्द ही घोषित किया जायेगा. वाणिज्य विद्या सायंस व अभियांत्रिकी और अंतरविद्या इन चारों विद्या संकायों की परीक्षा ली जायेगी.

हॉल टिकट में पायी जानेवाली खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद महाविद्यालय की वेबसाइट पर यह सभी हॉल टिकट अपलोड किए जायेंगे. तकरीबन १.३५ लाख छात्रों तक हॉल टिकट पहुंचाए जा रहे हैे.२० अक्तूबर से शुरू होनेवाली परीक्षा में कोई भी कमी न रहे इसे लेकर तैयारियां चल रही है.

हेमंत देशमुख,
संचालक
परीक्षा व मूल्यांकन मंडल
अमरावती, विद्यापीठ

Related Articles

Back to top button