विजय वडेट्टीवार करेंगे एक दिन की भूख हडताल
एम्बुलेंस महाघोटाला पर सरकार चुप
* सत्ताधीश के पुत्र लिप्त
नागपुर/दि. 2– नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने 8 हजार करोड के एम्बुलेंस घोटाले का आरोप दोहराते हुए राज्य सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने सत्तारुढ नेता के पुत्र के कंपनी को टेंडर देने में घपले का आरोप किया है. वे मंत्रालय के पास गांधी प्रतिमा के सामने एक दिन की भूख हडताल भी करेंगे. यहां मीडिया से बात करते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया, उसके लिए न केवल टेंडर मैनेज किए गए, बल्कि उस कंपनी को इस काम का कोई पूर्व अनुभव नहीं है. आर्थिक क्षमता भी नहीं है. इसके लिए लाल कालीन बिछाया जा रहा है. जबकि स्पेन स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी की सहायता ली जा रही है. तकनीकी बातों का आधार लिया जा रहा है. दो बार टेंडर, तीन बार मुद्दत बढाए जाने यह सब दिखावा करने के बाद यह टेंडर विशेष कंपनी को दिए जाने का आरोप विपक्ष के नेता ने लगाया. उन्होंने इस संदर्भ में कागजात होने का दावा किया. वडेट्टीवार ने कहा कि टेंडर के दो हिस्से कर दो ठेकेदारों को विभाजित रुप से ठेका दिया जाएगा. टेंडर में आईडी का भी घपला है. एक टेंडर के दो आईडी रहने की जानकारी सामने आ रही है. इसकी जांच करने पर बडे घपले सामने आने की पूरी संभावना है. सरकार के आशीर्वाद से महा घपला शुरु है. इसलिए कोई कार्रवाई होगी, इसमें शंका है.