महाराष्ट्रमुख्य समाचार

देड़ लाख रुपयों की रिश्वत लेते ग्रामविकास अधिकारी को दबोचा

गावठाण का प्लॉट ग्रापं नमूना आठ पर करने के लिए मांगी थी रिश्वत

नांदेड/दि.८-गावठाण पर स्थित प्लॉट को ग्रामपंचायत का नमूना नंबर ८ पर चढवाने के लिए देड़ लाख रुपयों की रिश्वत मांगनेवाले रहाटी गांव के ग्रामविकास अधिकारी को एसीबी के दल ने आज दबोचा. एसीबी के हत्थे चढ़े आरोपी ग्रामविकास अधिकारी का नाम हनमंत वाडेकर बताया गया है. वहीं उसके साथ अन्य एक व्यक्ति पर भी एसीबी कार्रवाई कर रही है. शिकायतकर्ता का तराहटी गांव में घर है और उसके घर के बगल में गावठाण का प्प्लॉट है. यह प्लॉट शिकायतकर्ता के कब्जे में ५० वर्षों से है. यह प्लॉट ग्रामपंचायत के नमूना आठ पर चढवाने के लिए ग्रामविकास अधिकारी हनमंत वाडेकर ने शिकायतकर्ता से देड़ लाख रुपयों की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत एसीबी के पास किए जाने के बाद आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ग्रामविकास अधिकारी वाडेकर के घर के पास जाल बिछाया.
इस दौरान वाडेकर ने निजी व्यक्ति बालाजी वाघमारे के माध्यम से शिकायतकर्ता से देड़ लाख रुपयों की रिश्वत लेने का प्रयास किया तभी एसीबी की टीम ने ग्रामविकास अधिकारी को दबोचा. इस मामले में विमानतल पुलिस थाने में ग्रामविकास अधिकारी वाडेकर सहित बालाजी वाघमारे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कल्पना बारवकर, अप्पर पुलिस अधीक्षक अर्चना पाटील, पुलिस उपअधीक्षक विजय डोंगरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राजेश पुरी, कपील शेलके, एकनाथ गंगातीर्थ, दर्शन यादव, नरेंद्र बोडके, आशा गायकवाड ने की.

Related Articles

Back to top button