वर्धा जिले में गांववासियों ने लूटा 13 टन सूखा मेवा
-
देववाडी गांव के पास सूखे मेवे का ट्रक पलटा
-
80 लाख रूपये के माल पर हुआ हाथ साफ
वर्धा/प्रतिनिधि दि.१७ – काजू, बादाम जैसे ड्रायफु्रडस् को लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक देववाडी गांव के पास पलट गया. जिसके बाद गांववासियों ने करीब 80 लाख रूपये मूल्य के 13 टन सुखे मेवे पर देखते ही देखते हाथ साफ कर दिया. यह हादसा नागपुर-अमरावती मार्ग पर सत्याग्रही घाट में घटित हुआ.
पता चला है कि, सूखे मेवे से लदा यह ट्रक अमरावती की ओर जा रहा था और घाट में चालक का अचानक ही अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह ट्रक देववाडी गांव के पास पलट गया. हादसे का शिकार हुए ट्रक में काजू-बादाम जैसा सूखा मेवा लदा हुआ है. यह बात ध्यान में आते ही गांववासियों ने काजू-बादाम से भरे बोरों को ट्रक से निकालकर अपने-अपने घर ले जाना शुरू किया. जिसके तहत देखते ही देखते ट्रक में लदा 13 टन सूखा मेवा खाली हो गया. इस माल की कीमत करीब 80 लाख रूपये बतायी गयी है. इस बात की जानकारी मिलते ही तलेगांव पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और यहां चल रही लूटपाट को रोकने के लिए दंगा नियंत्रण पथक को बुलाया गया. जिसके बाद इस पथक ने देववाडी गांव के हर एक व्यक्ति के घर में जाकर लूट के माल की बरामदगी करनी शुरू की और कई लोगों के घरों से सूखे मेवे के बोरे जप्त किये गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने लूट का 75 फीसदी माल बरामद कर लिया था. साथ ही पुलिस ने कहा है कि, जब तक पूरा माल बरामद नहीं होता, तब तक लोगों के घरों में जांच-पडताल की जाती रहेंगी.