नियमों का उल्लंघन और पद का दुरूपयोग कर रहे कुलगुरू डॉ. चांदेकर
शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने लगाया आरोप
-
उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत को सौंपा ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.15– एक दिवसीय दौरे पर अमरावती आये राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) को ज्ञापन सौंपते हुए शिवसेना के अमरावती जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने आरोप लगाया है कि, संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने पद व अधिकारों का दुरूपयोग कर रहे है. अत: उनके खिलाफ उच्चस्तरीय समिती द्वारा जांच की जानी चाहिए.
इस संदर्भ में उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत को ज्ञापन सौंपते हुए सेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे ने बताया कि, कुलगुरू डॉ. चांदेकर द्वारा कई पदों पर नियुक्ती प्रक्रिया के लिए तय मानकों व नियमों की अनदेखी की गई है तथा अपात्र ठहराये गये उम्मीदवारों को योग्यता नहीं रहने के बावजूद भी उन पदों पर नियुक्त किया गया है. जिसकी वजह से पात्र व योग्य उम्मीदवारों पर अन्याय हुआ है. इसके साथ ही कुलगुरू डॉ. चांदेकर द्वारा अपनी मर्जी से नियुक्त उपकुलसचिव सौ. सुलभा पाटिल के यात्रा भत्ते को गलत तरीके से मान्यता प्रदान की गई. यह एक तरह से सरकारी तिजोरी से अपहार किये जाने की तरह है. अत: इस पुरे मामले की उच्च स्तरीय समिती द्वारा जांच की जानी चाहिए.