अमरावतीमुख्य समाचार

सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन, 27 पर अपराध दर्ज

मंगल कार्यालय से लेकर तो दुपहिया चालक, व्यापारी व आटो रिक्षा चालकों पर भी कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.18  – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न थानों में कोरोना महामारी को रोकने सरकार व्दारा घोषित नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब एफआईआर दर्ज करने की मुहिम तेज हुई है. कल एक ही दिन 27 लोगों पर एफआईआर दर्ज किये गए. जिसमें नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र के तहत तेलाई मंगल कार्यालय का समावेश है. इसके अलावा यशोदानगर चौक स्थित मटन सेंटर, प्रशांत नगर में शिवशक्ति आईस्क्रीम, चपराशीपुरा में चिकन सेंटर के साथ ही चायनीज गाडी तथा कुछ दुकानों के साथ ही दुपहिया चालक व आटो चालकों का समावेश है.
जानकारी के अनुसार कठोरा नाका परिसर स्थित तेलाई मंगलकार्यालय में आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से 150 लोगों की भीड जमा हुई थी. यह विवाह समारोह 16 फरवरी को हुआ. नांदगांव पेठ पुलिस ने इस मामले में रहाटगांव निवासी दिलीप गुलाबराव लोखंडे पर अपराध दर्ज किया है. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस ने यशोदा नगर चौक पर कैलास रामेकर नामक विक्रेता मास्क न लगाते हुए तथा सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन कर मटन विक्री कर रहा था. इसी तरह चपराशीपुरा स्थित हारुन रसीद चिकन सेंटर, इसी चौराहे पर स्थित फ्रेश चिकन सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की गई. प्रशांत नगर में शिवशक्ति आईस्क्रीम कॉर्नर के साथ ही प्रशांत नगर बगीचे के पास स्वाद चायनिज की गाडी पर भी कार्रवाई की गई. वहीं मास्क न लगाते हुए दुपहिया वाहन चलाने वाले 5 दुपहिया चालकों पर भी कार्रवाई की गई तथा एक आटो चालक पर ड्रायवर के पास बगैर मास्क यात्री बिठाने के कारण कार्रवाई की गई. इस तरह कल एक ही दिन जिलाधिकारी के संचारबंदी के आदेश का उल्लंघन करने पर कुल 28 लोगों पर दफा 188 के तहत कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button