अमरावतीमुख्य समाचार

जिला अस्पताल में ही हो रहा सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का उल्लंघन

कतार में एक-दूसरे से चिपककर खडे होते है लोग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – इन दिनों जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाईजर का प्रयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु शहर सहित जिले में कडाई के साथ अभियान चलाया जा रहा है. किंतु खुद स्वास्थ्य महकमे के अंतर्गत आनेवाले जिला सामान्य अस्पताल के बाह्यरूग्ण विभाग में सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा.
यहां के बाह्यरूग्ण विभाग में कोरोना संदेहित मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट देने की व्यवस्था हेतु एक काउंटर खोला गया है. जहां पर लोगबाग अपनी टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए कतार लगाकर खडे होते है. नियमानुसार इस कतार में हर एक का एक-दूसरे से कम से कम चार फीट की दूरी पर खडा रहना जरूरी है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि, इस कतार में लोगबाग एक-दूसरे से बेहद सटकर खडे रहते है. वहीं यहां पर सोशल डिस्टंसिंग के नियम का पालन कराने हेतु किसी पुलिस कर्मी, होमगार्ड या सुरक्षा रक्षक की तैनाती भी नहीं की गई है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस कतार में खडे रहनेवाले कई लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव भी आती है. ऐसे में इस बात का खतरा भी बना रहता है कि, इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आये अन्य लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाये. अत: इर्विन अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि, यहां पर लगनेवाली कतारों में सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का कडाई के साथ पालन करवाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाये.

Related Articles

Back to top button