अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विस अध्यक्ष नार्वेकर ने बुलाई सेना के दोनों गुटों के विधायकों की बैठक

विधायकों की अपात्रता के मामले को लेकर जल्द शुरु होगी सुनवाई

मुंबई/दि.24 – विधानसभा सदस्यता हेतु अपात्र रहने के संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना के शिंदे गुट व ठाकरे गुट के विधायकों की आपात बैठक बुलाई है. अपात्रता के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जारी नोटीस के बाद कितने विधायकों की ओर से लिखित जवाब दे दिया गया है और कितने विधायकों ने जवाब देने हेतु समयावृद्धि मांगी है. इस बात को लेकर इस बैठक में समीक्षा की जाएगी, ऐसी संभावना है. जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के निर्णय की ओर अब राजनीतिक क्षेत्र का ध्यान लगा हुआ है.
बता दें कि, राज्य में चल रहे सत्ता संघर्ष के मामले में फैसला देेते समय विधायकों की अपात्रता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेने हेतु कहा गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पश्चात विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिंदे गुट वाली शिवसेना और ठाकरे गुट के विधायकों को नोटीस भेजी थी. इस नोटीस का जवाब देने हेतु 7 दिनों का समय दिया गया था. जिसके बाद अब विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने दोनों गुटों के सेना विधायकों की बैठक बुलाई है. जिसमें सबसे पहले तो इस बात की समीक्षा की जाएगी कि, कितने विधायकों की ओर से नोटीस पर जवाब दिया जा चुका है तथा कितने विधायकों ने जवाब देने हेतु समयावृद्धि मांगी है. जिसके बाद आगे की सुनवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि, शिवसेना के मुल संविधान का अध्ययन करने के बाद इस मामले पर निर्णय लेने की बात विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्बारा दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिवसेना के मुल संविधान की मांग की थी और निर्वाचन आयोग से शिवसेना के मुल संविधान की प्रतिलिपी मिलते ही उन्होंने इस संदर्भ में अपनी कार्रवाई शुरु की.

Related Articles

Back to top button