अमरावतीमुख्य समाचार

जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू का दौरा

आज सुबह कुरलपुर्णा निवासस्थान पर आगमन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – राज्य के जलसंपदा व शालेय शिक्षण राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू आज सुबह 10.30 बजे कुरलपुर्णा अपने निवासस्थान पहुंचे वहां से 11 बजे अपने निर्वाचन क्षेत्र अचलपुर पहुंचे जहां उन्होंने उपविभागीय कार्यालय में समीक्षा बैठक को संबोधित किया. उसके पश्चात गुलाब बाग यहां बांधकाम कामगार पंजीयन कार्यक्रम में शामिल हुए. दोपहर 2 से 3 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया था. उसके पश्चात वे दोपहर 4 बजे अमरावती पहुंचे जहां जलसंपदा विभाग की विविध विषयों पर सिंचाई विभाग में आयोजित बैठक में शामिल हुए और शाम को वापस कुरलपुर्णा अपने निवासस्थान की ओर प्रस्थान किया.

Back to top button