महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शासकीय महापूजा के समय विठ्ठल मुकदर्शन जारी रहेगा

आषाढी के लिए राज्य सरकार ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

पंढरपुर /दि.24- आषाढी एकादशी पर्व पर पंढरपुर स्थित विठ्ठल मंदिर में मुख्यमंत्री के हाथो होने वाली शासकीय महापूजा के समय पांडूरंग का मुकदर्शन शुरु रहेगा, ऐसा निर्णय राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार द्बारा लिया गया है. जिसे विठ्ठल भक्तों के लिए काफी राहत वाला फैसला माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले शासकीय महापूजा होने तक 4 घंटों के लिए दर्शन की कतार को रोक दिया जाता था. जिसके चलते सैकडों किमी की वारी करते हुए पंढरपुर पहुंचाने वाले वारकरियों को बडे पैमाने पर असुविधाओं का सामना करना पडता था. ऐसे में वारकरियों की असुविधा को टालने के लिए राज्य सरकार ने शासकीय महापूजा के समय विठ्ठल मुखदर्शन को शुरु रखने का निर्णय लिया है. ज्ञात रहे कि, प्रतिवर्ष आषाढी एकादशी पर्व पर राज्य के मुख्यमंत्री तडके 2.30 बजे शासकीय महापूजा के लिए आते है और यह पूजा सुबह 5 बजे तक चलती है. इस वर्ष इसी कालावधि के दौरान करीब डेढ से दो लाख भाविक श्रद्धालु अपने आराध्य पांडुरंग विठ्ठल के मुखदर्शन कर सकेंगे और उन्हें विआईपी लोगों की वजह से अपने आराध्य के दर्शन हेतु कतार में खडे रहकर इंतजार नहीं करना पडेगा.

Related Articles

Back to top button