1 से 30 नवंबर तक मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण अभियान
1 नवंबर को होगी प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित
-
30 नवंबर तक दर्ज कराये जा सकेंगे आपत्ति व आक्षेप
-
5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी
-
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपडेटेड मतदाता सूची लायी जायेगी प्रयोग में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – आगामी वर्ष 2022 में जिन महानगरपालिकाओें, नगर परिषदों, नगर पंचायतों, जिला परिषदों व पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, उन स्थानीय निकायों में चुनाव करवाने से पहले मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संबंधित जिलाधिकारियों व मनपा आयुक्तों के नाम जारी किया गया है. इसके तहत अमरावती के जिलाधीश व अमरावती मनपा के आयुक्त को भी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है.
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किये गये इस पत्र में कहा गया है कि, स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव हेतु मतदाता सूची को प्रभागनिहाय विभाजीत किया जाता है, किंतु विभाजन करते समय मूल सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाता. केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2022 की अर्हता दिनांक को आधार मानकर चलाये जा रहे संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 1 नवंबर 2021 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. जिस पर 30 नवंबर 2021 तक आपत्ति व आक्षेप दाखिल किये जा सकेंगे और 20 दिसंबर 2021 तक सभी आपत्तियों व आक्षेपों का निराकरण करते हुए 5 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. इसी अंतिम मतदाता सूची को आगामी काल में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव हेतु प्रयोग में लाया जायेगा. ऐसे में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम जारी रहते समय आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता पंजीयन हेतु बडे पैमाने पर जनजागृति करने की आवश्यकता है, ताकि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करनेवाला कोई भी व्यक्ति स्थानीय स्वराज्य संस्था के आगामी चुनाव में मतदान करने से अथवा चुनाव लडने से वंचित न रहे. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 1 से 30 नवंबर 2021 की कालावधी के दौरान अधिक से अधिक मतदाता पंजीयन करने व मतदाता सूची में दुरूस्ती करने हेतु व्यापक जनजागृति अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है.