महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिप व पंस के उपचुनाव हेतु ५ अक्तूबर को मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

मुंबई/दि.१३- अकोला, वाशिम, नागपुर, धुलिया , नंदुरबार तथा पालघर जिला परिषद व उनके अंतर्गत पंचायत समितियों के रिक्त सीटों हेतु उपचुनाव को पूर्ण करने के लिए आगामी ५ अक्तूबर को मतदान कराया जायेगा और ६ अक्तूबर को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जायेंगे. ऐसी घोषणा राज्य निर्वाचन आयुक्त यू. पी. एस मदान द्वारा की गई.
इस संदर्भ में बताया गया है कि अकोला, वाशिम, नागपुर, धुलिया व नंदुरबार इन ५ जिला परिषदों व इनके अंतर्गत कार्यरत पंचायत समितियों के रिक्त पदों हेतु १९ जुलाई २०२१ को मतदान होना था. किंतु सुप्रीमकोर्ट द्वारा ६ जुलाई २०२१ को जारी आदेश तथा राज्य सरकार की ओर से कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए किए गये निवेदन के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम चरण में ९ जुलाई २०२१ को स्थगित कर दिया था. वहीं अब विगत ९ सितंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीमकोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग को उपचुनाव करवाने का आदेश दिया है. जिसके चलते कोविड संक्रमितों की संख्या और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत आगामी १५ सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी और ५ अक्तूबर को प्रत्यक्ष मतदान कराया जायेगा. इसके तहत जिला परिषद के कुल ८५ सर्कल व पंचायत समिति के १४४ गणों में उपचुनाव हेतु मतदान होगा.

Related Articles

Back to top button