अमरावतीमुख्य समाचार

वडाली तालाब का ठेकेदार बदला जायेगा

छत्री तालाब में चल रहे सुस्त काम पर भी लगेगा जुर्माना

  • निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने लिया फैसला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – शहर के पूर्वी छोर पर स्थित वडाली तालाब के रखरखाव का ठेका रहनेवाली राजहंस संस्था द्वारा अपना काम बंद कर दिया गया है. ऐसे में वडाली तालाब सहित वडाली बगीचा परिसर में चहुंओर कचरे व गंदगी की स्थिति है. साथ ही तालाब के जल क्षेत्र में जगह-जगह वनस्पतियां उग आयी है और तालाब में बडे पैमाने पर गाद भर गया है. ऐसे में यहां पर तुरंत ही साफ-सफाई संबंधी काम कराये जाने की जरूरत है. जिसके मद्देनजर इस तालाब का ठेका किसी अन्य ठेकेदार एजन्सी को देने की तैयारी मनपा प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसके साथ ही छत्री तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार के काम की रफ्तार बेहद सुस्त है और ठेकेदार द्वारा मनपा के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा. ऐसे में इस ठेकेदार से जुर्माना वसूल करने का फैसला भी मनपा प्रशासन द्वारा लिया गया है.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने प्रशासन को निर्देश दिये है कि, इन दोनों विषयों से संबंधित प्रस्ताव इसी माह होनेवाली मनपा की आमसभा में रखे जाये. इसके साथ ही छत्री तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य को गति देने तथा वडाली तालाब की साफ-सफाई व देखभाल हेतु टेंडर प्रक्रिया से संबंधित जिम्मेदारी निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा अभियंता जीवन सदार को सौंपी गई है. साथ ही शहर में विभिन्न कारणों के चलते प्रलंबित रहनेवाले प्रकल्पों को पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदारों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय भी लिया गया है.

Related Articles

Back to top button