महाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा नेत्री चित्रा वाघ ने लिखा मंत्री आदित्य ठाकरे को पत्र

मुख्यमंत्री पिता तक राज्य के युवाओं का आक्रोश पहुंचाने की बात कही

मुंबई/ दि.१ – भाजपा नेत्री चित्रा वाघ ने सीएम उध्दव ठाकरे के पुत्र तथा राज्य के पर्यावरण मंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि, वे अपने पिता तक राज्य के युवाओं का आक्रोश पहुंचाये. साथ ही उनका ध्यान राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड की ओर दिलाये, क्योंकि सीएम ठाकरे अपने पुत्र आदित्य ठाकरे के अलावा किसी अन्य की कोई बात नहीं सुनते. अत. आदित्य ठाकरे को चाहिए कि, वे अपने पिता तक युवाओं की बात को पहुंचाये, ताकि एक बार फिर राज्य को शिवसेना के वाघ की दहाड सुनाई दे.
भाजपा नेत्री चित्रा वाघ के मुताबिक यूं तो उन्हें पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को पत्र लिखने की कोई जरूरत नहीं थी. किंतु सीएम उध्दव ठाकरे की वजह से यह नौबत आयी है, क्योंकि सीएम उध्दव ठाकरे को अपने बेटे आदित्य ठाकरे के अलावा किसी अन्य की कोई चिंता नहीं है और वे अपने बेटे के अलावा किसी और कि बात भी नहीं सुनते है. चित्रा वाघ के मुताबिक वे विगत कुछ दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा में चल रही गडबडी की ओर सीएम उध्दव ठाकरे का ध्यान दिला रही है. किंतु सीएम ठाकरे की ओर से कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा. जबकि वे राज्य के मुख्यमंत्री रहने के साथ ही राज्य की जनता और अनेकों विद्यार्थियोें के पालक है. यह बात वे कैसे भ्ाूल सकते है. वहीं कल लगातार पांचवी बार स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा का पेपर लीक हुआ. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि आखिर राज्य सरकार द्वारा यह परीक्षा ले रही न्यासा एजेन्सी की जांच क्यों नहीं की गई और इतनी गडबडियां रहने के बावजूद भी आखिर इसी एजेन्सी को इस परीक्षा का ठेका क्यों दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button