![mnvs-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/mnvs-amravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – कोविड महामारी के दौर में भी विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों की ओर से छात्रों से परीक्षा एवं प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है. जिससे छात्रों व अभिभावकों पर अन्याय हो रहा है. परीक्षा व प्रवेश शुल्क पूरी तरह सेे माफ करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की ओर से विद्यापीठ के कुलसचिव को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि कोविड महामारी से छात्रों पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. इसलिए छात्रों की फीस महाविद्यालय की ओर से माफ की जाये अथवा विद्यापीठ प्रबंधन ने हस्तक्षेप करते हुए छात्रों को आर्थिक सहायता मुहैया कर उनकी फीस भरनी चाहिए. इसके अलावा परीक्षा शुल्क में कटौती की जाये. मनविसे कार्यकर्ताओं के मुद्दों पर विचार कर उचित जवाब देते हुए कुलसचिव तुषार देशमुख ने कहा कि छात्रों को न्याय देने के लिये आज ही एक पत्र पारित किया जाएगा.
निवेदन सौंपते समय मनविसे के जिलाध्यक्ष धीरज तायडे, शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, पवन निचित पाटील, शुभम साबले, ऋषिकेश मुंडेकर, मयूर राऊत, मुकूंद दारवेकर आदि उपस्थित थे.