गढ़चिरोली/दि.2- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मविआ की वज्रमूठ सभा को निराश लोगों का अरण्यरुदन बताया. यहां मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने मविआ नेता उद्धव ठाकरे, अजित पवार और नाना पटोले द्वारा भाजपा-शिंदे सरकार पर किए गए प्रहार का तगड़ा उत्तर देते हुए कहा कि ढाई साल सत्ता में रहने पर मविआ ने विकास का कोई काम नहीं किया. अब भी मविआ सिर्फ हम पर टिका टीप्पणी कर रही है. हम विकास के कामों में जुटे हैं. कल 1 मई को ही 350 बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना का उदघाटन किया. फडणवीस ने कहा कि मविआ सिर्फ बोलने वाले लोगों की है. जनता के प्रति या उसकी समस्याओं से इन्हें कोई लेना-देना नहीं.
उल्लेखनीय है कि मविआ की सोमवार को बांद्रा कुर्ला संकुल में वज्रमूठ सभा हुई. जिसमें राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किये गए.
इधर फडणवीस ने बारसु आंदोलन पर भी कहा. उन्होंने कहा कि बारसु में बाहर से लोग लाकर आंदोलन किया जा रहा है. कोकण में कानून और सुव्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास शुरु है. स्थानीय के कंधे पर बंदूक रखकर कुछ लोग राजकीय गोली चलाने का प्रयास कर रहे.