मुख्य समाचारविदर्भ

वानखडे ने उठाया ड्रग्ज का विषय

अंजनगांव सुर्जी में भी पहुंच गया नशीला पदार्थ

* फडणवीस ने दिया कडी कार्रवाई का आदेश
नागपुर/दि. 15- दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे ने आज सदन में ड्रग्ज का विषय उपस्थित कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि नशिले पदार्थों का कारोबार मुंबई, नाशिक तक सीमित नहीं रह गया. उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंजनगांव सुर्जी में भी खतरनाक नशीली ड्रग्ज पकडी गई. इस पर गृह मंत्री फडणवीस ने कहा कि सभी पर कडी कार्रवाई की जा रही है. सरकारी विभाग के किसी भी व्यक्ति व्दारा साथ दिए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से मुअत्तल किया जा रहा है. आगे भी यही रुख रहेगा.
* अंगनवाडी सेविका की मांग माने
वानखडे ने एक अन्य प्रश्न के जरिए गत 4 दिसंबर से आंदोलनरत अंगनवाडी सेविका और सहायक के विषय को सदन में उपस्थित कर सरकार से उनकी मांगे मान्य करने का अनुरोध किया. अंगनवाडी सेविका अपने आप को सरकारी कर्मचारी माने जाने की मांग कर रही है. वैसी सुविधाएं और तनख्वाह की उनकी मांग है. जिस पर सरकार ने फिलहाल कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया. वानखडे ने एक अन्य प्रश्न में भोगवटदार 2 के जमीन खरीदनेवाले किसानों को अब तक जमीन का दर्जा बदलकर नहीं दिए जाने का विषय उठाया. उन्होंने इस बारे में तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा व्यक्त की.

Related Articles

Back to top button