अकोलामुख्य समाचार

वर्धा की शिक्षिका ने बच्चे सहित अकोला में की आत्महत्या

कुरणखेड नदी से मिले दोनों के शव, सुसाइड नोट भी बरामद

अकोला /दि.1– यहां से पास ही स्थित कुरणखेड से होकर बहने वाली नदी में वर्धा निवासी एक शिक्षिका ने अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ कुदकर आत्महत्या कर ली. जिनके शव बरामद होते ही शहर में खलबली व्याप्त है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. बोरगांव मंजू पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों की शिनाख्त वर्धा के धंतोली में रहने वाली वैशाली आठनेकर व उसके बेटे शिवांश के तौर पर हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक वर्धा के धंतोली में रहने वाली वैशाली आठनेकर शिक्षिका के तौर पर काम किया करती थी और उसका अपने पति के साथ अलगाव हो चुका था. ऐसे में वह अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ रहा करती थी. पता चला है कि, कुछ दिनों बाद अलग हो चुके पति ने उसे तकलीफ देनी शुरु की. जिसके असहनीय हो जाने के चलते उसने अपना व अपने बेटे का जीवन खत्म करने का निर्णय लिया. पश्चात वह रेल में सवार होकर अकोला पहुंची. जहां से कुरणखेड स्थित मां चंडिका संस्थान पहुंचकर उसने अपने व अपने बेटे की बैग को संस्थान की कार्यालय में रखा. इसके बाद दोनों मां-बेटे नदी की ओर जाते हुए कुछ लोगों को दिखाई दिए, लेकिन जब काफी देर के बाद भी वह दोनों वापिस नहीं लौटे, तो परिसर में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी बोरगांव मंजू पुलिस को दी. पश्चात पुलिस ने मां चंडिका आपातकालीन पथक के सदस्यों को खोज अभियान में लगाया, तो नदी से एक महिला व एक छोटे बच्चे का शव बरामद हुआ. इसके बाद संस्थान कार्यालय में रखी बैग की तलाशी लेने पर उसमें से वैशाली द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ. बोरगांव मंजू पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही इसकी सूचना वर्धा में रहने वाले वैशाली के परिजनों को भी दी गई.

Back to top button