देश दुनियामुख्य समाचार

वारकरी विद्यार्थियों की वजह से पालखी प्रस्थान समारोह में हुई थी गडबडी

आलंदी ट्रस्ट ने जारी किया स्पष्टीकरण

आलंदी (पुणे)./दि.17– विगत 11 जून को आलंदी में रहकर पढने वाले 400 वारकरी विद्यार्थियों के एक समूह ने प्रस्थान समारोह वाले समय मंदिर में प्रवेश मिलने को लेकर काफी हंगामा किया था. इसकी वजह से ही संत ज्ञानेश्वर माउली के प्रस्थान समारोह में गडबडी हुई. इस आशय का स्पष्टीकरण आलंदी संस्थान कमिटी द्बारा किया गया.
इस संदर्भ में आलंदी संस्थान ने बताया कि, 11 जून की दोपहर श्रीं का नैवैद्य होने के बाद पूरा मंदिर खाली कर दिया गया था. जिसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे से परंपरा के अनुसार मंदिर में प्रवेश करने वाली 14 दिंडियों का तय मार्ग से मंदिर परिसर में आना शुरु हुआ. इस समय दिंडी में शामिल वारकरियों को दी गई पास को देखकर उन्हें मंदिर में प्रवेश देने का काम पुलिस द्बारा किया जा रहा था. इसी समय कुछ वारकरी विद्यार्थी बडी संख्या में वारकरी शिक्षा संस्था की पुरानी इमारत के पास वाली गली में इकठ्ठा हुए और मंदिर में प्रवेश करने की मांग व जिद करने लगे. परंतु उनके पास प्रवेश हेतु आवंटित पासेस नहीं थी. ऐसे में पुलिस ने उन्हें रोक दिया. तो वे पुलिस से हुज्जत करने लगे. यह बात पता चलते ही संस्थान कमिटी के विश्वस्त व समारोह प्रमुख एड. विकास ढगे पाटिल ने मंदिर से बाहर आकर पुलिस के पास रहने वाले लाउड स्पीकर के जरिए विद्यार्थियों से संवाद साधा. लेकिन विद्यार्थी कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से पालखी प्रस्थान समारोह के समय सारी गडबडियां हुई.

Related Articles

Back to top button