अमरावतीमुख्य समाचार

थाने में शिकायत देने पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी

वलगांव के नया अकोला गांव की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – वलगांव थाना अंतर्गत आने वाले नया अकोला गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें आरोपियों ने पुलिस थाने में शिकायत देने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता महिला व आरोपी सै.ऐफाज के बीच बीते चार से पांच वर्षों से प्रेम संबंध थे. महिला ने जब आरोपी को शादी करने की बात कही तो उसने सीधे तौर पर शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने आरोपी ऐफाज बातचीत करना बंद कर दिया फिर भी आरोपी ने महिला का पीछा नहीं छोडा और उसे बार-बार फोन किया. जब महिला ने फोन उठाना बंद कर दिया तो आरोपी गुस्से में आ गया और वह सीधे महिला के घर में घूस गया. इसके बाद महिला के साथ गालीगलौच करता रहा और मोबाइल महिला के सिर पर मार दिया. जिससे महिला के सिर को गंभीर चोट लगी. जैसे ही महिला शिकायत देने के लिए पुलिस थाने की दिशा में निकली तो आरोपी ने उसका वाहन रोक दिया और कहा कि अगर थाने में शिकायत देने पर वह आत्महत्या कर लेगा. बावजूद इसके महिला ने आरोपी की धमकियों का विचार न करते हुए वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वलगांव पुलिस ने धारा 354 ड, 452, 323, 504, 506, 341 के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button