अमरावतीमुख्य समाचार

बिल्डर पुत्र की आत्महत्या मामले में वरोरा का युवक नामजद

8 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी आनंद भटेजा ने

  • मरने से पहले मोबाईल चैट को किया था डिलीट

  • मोबाईल में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग से उजागर हुआ मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – विगत 8 दिसंबर को स्थानीय रामपुरी कैम्प निवासी भवन निर्माण व्यवसायी शंकर अर्जूनदास भटेजा (43) के 20 वर्षीय पुत्र आनंद भटेजा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आनंद ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाईल से वॉटसऍप चैट डिलीट कर दी थी. लेकिन आनंद के मोबाईल में मौजूद फोन कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर दी गई शिकायत के चलते गाडगे नगर थाना पुलिस ने इस मामले में चंद्रपुर जिले के वरोरा निवासी भावेश मालू को आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में धारा 306 के तहत नामजद किया है.
जानकारी के मुताबिक आनंद भटेजा वीआईटी वेल्लोर में अभियांत्रिकी के तृतीय वर्ष का छात्र था और लॉकडाउन की वजह से विगत लंबे समय से अमरावती स्थित अपने घर में ही था. 7 दिसंबर को उसके माता-पिता के विवाह की वर्षगांठ थी. इस निमित्त घर में एक छोटी सी पार्टी आयोजीत की थी. जिसमें शामिल होने के बाद आनंद अपने कमरे में चला गया, और जब दूसरे दिन आनंद की मां उसके कमरे में गयी तो आनंद फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. पश्चात पुलिस को बुलाकर परिवार के सदस्यों ने आनंद के मोबाईल को खंगाला, तो उसमें मौत के पहले वॉटसऍप चैट डिलीट की गई पायी गयी. लेकिन कुछ कॉल रिकॉर्डिंग बरामद हुए. जिसमें भाविक मालू नामक युवक किसी लडकी के मामले को लेकर आनंद को मारने की धमकी देता सुनाई दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस धमकी की वजह से घबराकर ही शायद आनंद ने आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आनंद भटेजा की किसी लडकी के साथ फ्रेंडशिप चल रही थी. जिसका कुछ अर्सा पहले वरोरा निवासी भाविक मालू के साथ ब्रेकअप् हो गया था. इसके बावजूद भाविक मालू उस युवती के साथ संपर्क में रहने का प्रयास कर रहा था. इसे लेकर ही आनंद भटेजा फोन पर भाविक मालू को उस युवती से दूर रहने की सलाह दे रहा था और भाविक मालू द्वारा आनंद भटेजा को अमरावती आकर मारने की धमकी दी जा रही थी. इस आधार पर मृतक आनंद भटेजा के पिता शंकर भटेजा ने वरोरा निवासी भाविक मालू के खिलाफ गाडगेनगर थाना पुलिस में आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने की शिकायत दर्ज करायी है. जिसके आधार पर गाडगेनगर थाना पुलिस ने भाविक मालू के खिलाफ दफा 306 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही गाडगेनगर थाना पुलिस का एक दल अब वरोरा जाने की तैयारी कर रहा है.

Related Articles

Back to top button