70 वर्ष कांग्रेस नींद में थी क्या?
राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए रामदास आठवले का सवाल
पणजी/दि.11– केंद्रीय मंत्री रादास आठवले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी को भारत जोडो यात्रा निकालने की नौबत क्यों आई? 70 वर्ष कांगे्रस नींद में थी क्या? ऐसा सवाल रामदास आठवले ने उपस्थित किया है. राहुल गांधी को भारत जोडो यात्रा निकालने का कोई अधिकार नहीं है. इन शब्दों में रामदास आठवले ने आडे हाथों लिया.
रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोडो यात्रा निकालने की नौबत क्यों आई? 70 वर्ष कांग्रेस नींद में थी क्या? डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से भारत को जोडने का काम किया है. हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-दलित विवाद होते रहे तो भी बाबासाहब आंबेडकर ने हमें सिखाया है कि जाति-धर्म-भाषा से देश महत्वपूर्ण है. देश पर संकट आने के बाद सभी ने लडना चाहिए. महाराष्ट्र में आगामी मंत्रिमंडल विस्तार के समय एक मंत्री पद रिपब्लिकन पार्टी को मिलने की मांग केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने की है. गोवा पहुंचे आठवले ने पत्रकार परिषद ली. इस समय पूछे गए सवाल पर उन्होंने यह वक्तव्य किया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रिमंडल विस्तार में आरपीआई को स्थान देना का आश्वासन इसके पूर्व दिया है, ऐसा भी उन्होंने कहा. पांचों राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा आघाडी की सत्ता आएगी और लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को 300 से अधिक सीटें मिलेगी, ऐसा विश्वास आठवले ने व्यक्त किया.