वाशिम के लोकनिर्माण कार्यकारी अभियंता की होगी जांच
सांसद गवली की शिकायत को सीएम शिंदे ने लिया गंभीरता से
वाशिम/दि.16 – सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता व्यंकटराव मिठ्ठेवाड के खिलाफ शिकायतों को लेकर वाशिम-यवतमाल क्षेत्र की सांसद भावना गवली ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ पत्रव्यवहार किया था. जिसे सीएम शिंदे द्बारा काफी गंभीरतापूर्वक लिया गया है. क्योंकि कार्यकारी अभियंता मिठ्ठेवाड की सघन जांच करते हुए उनसे संबंधित रिपोर्ट स्वयं स्पष्ट अभिप्राय के साथ सरकार को तत्काल पेश करने का आदेश सचिव की सूचना पर महाराष्ट्र सरकार के कक्ष अधिकारी द्बारा अमरावती प्रादेशिक विभाग के मुख्य अभियंता को दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि, कार्यकारी अभियंता मिठ्ठेवाड द्बारा जिले के सरकारी ठेकेदारों से निर्माण कार्यों के बिल जारी करने हेतु कमिशन मांगा जाता है, खुले प्रवर्ग की निविदा वाले काम कमिशन लेकर कामगार संस्थाओं को दिए जाते है तथा ठेकेदारों के प्रति हमेशा असहयोग की भूमिका अपनाई जाती है. ऐसी कई शिकायते जिला ठेकेदार संगठन द्बारा सांसद भावना गवली के पास की गई थी. जिसके आधार पर सांसद भावना गवली ने सीएम शिंदे को पत्र लिखकर मिठ्ठेवाड के खिलाफ अनुशासन भंग की कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें निलंबित करते हुए उनकी विभागीय जांच करने की मांग की थी.