अमरावतीमुख्य समाचार

मोची गली के अधिकांश दुकानों में पानी भरा

मनपा की बारिश पूर्व तैयारियों की पोल खुल हुई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – हर वर्ष मनपा मान्सून पूर्व तैयारियों पर हजारों रूपये खर्च करती है. यहां तक कि मनपा का दमकल दस्ता हर बार ही मूसलाधार बारिश से होनेवाले नुकसान से निपटने के लिए तैयार रहने का दावा मनपा की ओर से किया जाता है, लेकिन हर वर्ष यहीं देखा जाता है कि, मूसलाधार बारिश होने के बाद मनपा की बारिश पूर्व तैयारियां कमजोर पड जाती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. बारिश मान्सून की शुरूआत के लगभग 20 दिन बाद कल मुसलाधार हुई, लेकिन शहर के मोची गल्ली में यह स्थिति देखी गई कि, यहां की अधिकांश दूकानों में पानी भर गया था और यहीं पर मनपा के मान्सून पूर्व तैयारियों की पोल खोल हो गयी.
मोची गल्ली में शंकर लटोबा कासार मार्केट के आगे मनपा की ओर से सडक कांक्रीटीकरण का काम किया गया था. लेकिन यह काम करते समय सडक किनारे के नालियों के सफाई पर दुर्लक्ष किया गया. कल शाम और आज तडके 4 बजे के दौरान मूसलाधार बारिश हुई और मोची गल्ली की बजरंग क्रोकरीज, बजाज प्लायवूड, अनिल शूज समेत तीन दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ. विशेष आत यह है कि, कोरोना के चलते जारी किये गये निर्बंध के कारण यहां के व्यापारी दोपहर 4 बजे ही अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर चले गये थे. विक एन्ड लॉकडाउन के बावजूद बारिश के कारण दुकान का क्या हाल है, यह जानने के लिए जब व्यापारी अपने दुकानों के पास गये, और शटर खोलकर देखा तो दुकानों में पानी भर गया था. विशेष बात यह है कि, लॉकडाउन के कारण दूकानें बंद रहने से तत्काल इसकी खबर मनपा को नहीं दी गई. लेकिन नुकसान का खामियाजा मात्र व्यापारियों को भुगतना पडा.

Related Articles

Back to top button