अमरावतीमुख्य समाचार

१० सितंबर को नहीं आयेंगे नल

मजीप्रा ने जारी की सूचना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७  – जलापूर्ति योजना के सिंभोरा जल केंद्र(SIMBHORA DAM) में ३३ केवी लाईन को स्थलांतरित करने हेतु किये जानेवाले काम के चलते आगामी १० सितंबर को अपरान्ह १२ से ५ बजे तक सिंभोरा स्थित पंप बंद रहेगा. जिसके चलते मालटेकडी, नागपुरी गेट, जुनी व नई बस्ती बडनेरा, सातूर्णा व साईनगर परिसर स्थित पानी की टंकियों से अपरान्ह १२ बजे के बाद जलापूर्ति बंद रहेगी. इस आशय की सूचना महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता कार्यालय द्वारा जारी की गई है.

Back to top button