अमरावतीमुख्य समाचार

जलापूर्ति योजना से प्रत्येक गांव को मिलेगा पीने का पानी

पालकमंत्री ठाकुर ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

  • 1588 गांवों को 4 लाख 56 हजार 621 नल कनेक्शन देने के निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.31- जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कामों की समीक्षा करते हुए कहा कि, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले सभी परिवारों को वर्ष 2024 तक व्यक्तिगत नल कनेक्शन देते हुए रोजाना प्रति व्यक्ति 55 लीटर साफ और शुध्द पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके तहत अमरावती जिले के 1 हजार 588 गांवों को 4 लाख 56 हजार 621 नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है और इस काम को निर्धारित समय के भीतर पूर्ण कराया जायेगा. इस समीक्षा बैठक में विधायक देवेेंद्र भूयारबलवंत वानखडे सहित जिलाधीश शैलेश नवाल व जिला परिषद सीईओ अमोल येडगे सहित संबंधित विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button