* शिंदे गुट और भाजपा को झटका देने की तैयारी
मुंबई/दि.3- प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चु कडू अब भाजपा और शिंदे गुट को भी जोर का झटका धीरे से देने की तैयारी में है. विधायक बच्चु कडू ने कहा कि, इस समय हम भले ही शिंदे गुट और भाजपा के साथ है, लेकिन अगले चुनाव में हमारी युती किसी के भी साथ हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उध्दव ठाकरे ने उन्हें मंत्री बनाया था और हमने उध्दव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया था. इस तरह मामला दोनों ओर से बराबरीवाला था. ऐसे में किसी ने भी एकतरफा विचार नहीं करना चाहिए. राजनीति में हर एक मत का काफी महत्व होता है और हमारे मत की वजह से ही आज वे (शिंदे) मुख्यमंत्री बने है. यह बात किसी ने भुलना नहीं चाहिए.
आज एक मराठी न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए विधायक बच्चु कडू ने कहा कि, हम अगले चुनाव के लिए अभी से निर्वाचन क्षेत्रों का चयन नहीं करेंगे, बल्कि हम पिछले छह माह से इस बारे में अध्ययन कर रहे है और हमारी तैयारी 10 से 15 सीटोें पर चुनाव लडने की है. हमारे चुनाव लडने का भय केवल भाजपा को ही नहीं, बल्कि ठाकरे गुटवाली शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा को भी हो सकता है. विगत पांच वर्ष की राजनीति का उल्लेख करते हुए विधायक बच्चु कडू ने कहा कि, इन पांच वर्षों के दौरान हर राजनीतिक दल सत्ता में भी रहा और विपक्ष में भी रहा. किसी समय तो दिल्ली में 24 दलों की मिली-जुली सरकार थी. ऐसे में आगे चलकर महाराष्ट्र में भी कुछ भी हो सकता है. राजनीति में कभी किसी का अंत नहीं होता और इसे खोजने का प्रयास बेवकूफी कहा जा सकता है. आज हम शिंदे गुट और भाजपा के साथ है, लेकिन आगे भी ऐसा ही रहेगा अथवा नहीं, यह अभी से निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. साथ ही विधायक रवि राणा के साथ चल रहे विवाद को अपनी ओर से पूरी तरह खत्म बताते हुए बच्चु कडू ने कहा कि, अब वे इस विषय को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहते.