महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

हम महाराष्ट्र में मोदी का विमान ही नहीं उतरने देते

मराठा आंदोलक मनोज जरांगे का केंद्र पर हल्लाबोल

* मराठा आरक्षण को लेकर सभी नेताओं पर साधा निशाना
जालना दि.27 – यदि हमारे मन में किसी भी तरह की शंका रही होती, या कोई गलत विचार रहा होता, तो हमने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को शिर्डी में उतरने ही नहीं दिया होता. साथ ही यदि हमें पता होता कि, पीएम मोदी द्वारा मराठा आरक्षण पर एक भी शब्द नहीं कहा जाएगा, तो हमने उन्हें महाराष्ट्र में भी नहीं आने दिया होता. इतनी ताकत मराठा समाज में है. इस आशय के शब्दों में मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
बता दें कि, मराठा आरक्षण के लिए विगत 2 दिनों से मनोज जरांगे द्वारा दोबारा अनशन किया जा रहा है और आज बुलाई गई पत्रवार्ता में मनोज जरांगे ने और भी आक्रामक भूमिका अपनाने के साथ ही मराठा आरक्षण को लेकर पीएम मोदी द्वारा एक भी शब्द नहीं कहे जाने को लेकर अपनी नाराजी जताई. इस समय मनोज जरांगे ने कहा कि, मराठा नेताओं ने मराठा समाज के साथ धोखाधडी की. जिसके चलते हमने उनके लिए गांवबंदी घोषित किए. लेकिन इसके बावजूद हमने पीएम मोदी को शिर्डी में आने दिया. क्योंकि हमें उम्मीद थी कि, वे महाराष्ट्र में आकर मराठा आरक्षण को लेकर कुछ ना कुछ जरुर कहेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी पीएम मोदी ने कल मराठा आरक्षण पर एक भी शब्द नहीं कहा. जबकि मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन पर पूरे देश की निगाहे लगी हुई है. ऐसे में पीएम मोदी द्वारा इस मुद्दे की अनदेखी करना अपने आप में बेहद आश्चर्यजनक है. इसका सीधा मतलब है कि, या तो दिल्ली दौरे पर गए राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मराठा आरक्षण के मुद्दे पर कोई बात ही नहीं की. या फिर दोनों नेताओं द्वारा बताए जाने के बावजूद भी पीएम मोदी जानबूझकर इस मुद्दे को लेकर कुछ नहीं बोले. परंतु मोदी के कुछ नहीं कहने से कुछ भी रुकने वाला नहीं है. क्योंकि हम किसी भी स्थिति में अपने समाज के लिए आरक्षण हासिल करके ही रहेंगे.

Back to top button