* 17.40 लाख पापर्टी टैक्स व पानी बिल बकाया था
* पिछले 14 वर्षो से कई नोटिस थमाए
धारणी/ दि. 21- धारणी के महावितरण कार्यालय ने पिछले 14 वर्षो मेें नगर पंचायत का प्रापर्टी टैक्स और पानी का बिल अदा नहीं किया. अब तक जुर्माने सहित 17 लाख 39 हजार 726 रूपए महावितरण ने नपं को लेना है. इसके लिए नपं ने कई बार नोटिस दिए मगर अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. मजबूरी में नप प्रशासन ने आज कार्रवाई करने का निर्णय लेकर आला अफसर अपने दल के साथ धारणी के महावितरण कार्यालय पहुंचे. इस समय उपस्थित महावितरण के अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट जवाब दिया कि हमारे पास रूपए नहीं है. आप कार्यालय में ताला ठोक दो. इस पर नपं प्रशासन ने महावितरण कार्यालय में ताला ठोककर सील लगा दी.
धारणी में महावितरण के मुख्य कार्यालय और कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर पर पिछले 14 वर्षो से प्रापर्टी टैक्स और पानी का बिल बकाया है. जिसमें महावितरण कार्यालय की इमारत पर 3 लाख 66 हजार 925 रूपए, महावितरण कर्मचारियों के क्वार्टर पर 7 लाख 66 हजार 405 रूपए प्रापर्टी टैक्स व पानी के साथ 2 लाख 68 हजार 675 रूपए, बकाया राशि पर जुर्माना 3 लाख 36 हजार 721 रूपए इस तरह नगर पंचायत का महावितरण कार्यालय पर कुल 17 लाख 39 हजार 726 रूपए बकाया है. बीते 14 वर्षो में नगर पंचायत की ओर से महावितरण कार्यालय को कई बार नोटिस दिए गए. परंतु महावितरण के तत्कालीन और वर्तमान अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. नगर पंचायत ने 28 फरवरी को अंतिम नोटिस देकर कार्यालय में सील लगाने की चेतावनी दी. इसे भी अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया. इस बात को देखते हुए नप प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों का दल महावितरण कार्यालय पहुंचा. इस समय महावितरण के उप कार्यकारी अभियंता एम. एस. टवलारकर,रामटेके उपस्थित थे. उनसे प्रापर्टी टैक्स व पानी बिल भरने के बारे में कहा गया. तब उन्होंने सटिक जबाब देते हुए कहा कि उनके पास रूपए नहीं है. चाहो तो कार्यालय में ताला लगा दो. इस पर नपं प्रशासन ने ताला ठोककर सील लगा दी. यह कार्यवाही नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी हर्षल सोनवने, कर निरीक्षक रोहन राठोर के मार्गदर्शन में लेखाधिकारी अजिंक्य वानखडे, लेखाधिकारी आशीष पवार, प्रशासकीय अधिकारी गोविंद त्रिपुरारी, लिपिक जया देशमुख, अमीन शेख, रिजवान शेख, जलापूर्ति विभाग के दर्पण दयाल, राहुल खाडे, गौतम ताखडे, राहुल के दल ने की.