अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

हमारे पास 237 विधायक, शिंदे सेना के विधायक चाहे तो चले जाएं

बीजेपी मंत्री अतुल सावे का बडा बयान

* महायुति में खलबली
नांदेड/ दि. 22 – बीजेपी के मराठवाडा के बडे नेता अतुल सावे ने आज बडा बयान देते हुए कह दिया कि हमारे पास 237 विधायक हैं. शिंदे सेना के विधायक चाहे तो हमारे साथ रूक सकते हैं अथवा सरकार से बाहर भी जा सकते हैं. हमे फिक्र नहीं. हम विधायकों की नाराजी का खास विचार नहीं करते. वे सोमवार को नांदेड में मीडिया से वार्तालाप कर रहे थे. बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री के इस बयान से महायुति में विवाद की नई चिंगारी गिर जाने के दावे किए जा रहे हैं. बीजेपी और शिंदे गुट में तीव्र मतभेद बताए जा रहे हैं.
कुछ दिनों पहले टांडा बस्ती विकास फंड वितरण को लेकर बीजेपी की राज्य मंत्री मेघना बोर्डीकर और शिवसेना विधायक बाबूराव कदम के बीच तनातनी हुई थी. अतुल सावे ने फंड वितरण में विपक्ष के नेताओं को निधि वितरण का आरोप किया था. तब कदम ने चेतावनी दी थी कि मंत्री सावे के उनके निर्वाचन क्षेत्र में आने पर आंदोलन कर विरोध करेंगे. मेघना बोर्डीकर ने पत्र लिखकर नाराजी व्यक्त की. अतुल सावे ने कडी भूमिका अपनाते हुए बोर्डीकर और कदम दोनों को चेतावनी दे दी.
सावे ने कह दिया कि हमारे पास 237 विधाायक है. हम युति में काम कर रहे हैं. जिन्हें युति में रहना हैं, रहें. जन्हे जाना है. चले जाए हमें परवाह नहीं. मंत्री अतुल सावे के इस बयान का अब शिंदे गुट किस अंदाज में जवाब देता है, यह देखना होगा.

Back to top button