हमने डेढ महिने पहले 50 गोविंदाओं के साथ बडी दहीहांडी फोडी
सीएम शिंदे ने कसा उध्दव ठाकरे पर तंज
मुंबई/दि.19- जिस तरह गोविंदाओं द्वारा एक के उपर एक खडे रहकर दहीहांडी को फोडा जाता है, उसी तरह हमने डेढ माह पहले 50 गोविंदाओं की टीम लगाकर एक बडी राजनीतिक हंडी फोडी थी. शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे तथा धर्मवीर आनंद दिघे के आशिर्वाद से ऐसा करना संभव हुआ था. साथ ही आगे भी हमारी गोविंदा टीम नई उंचाईयों को छूएगी. इस आशय का विश्वास जताने के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे पर तंज कसा.
टेंभी नाका परिसर में आयोजीत दहीहांडी उत्सव में हिस्सा लेते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने जमकर राजनीतिक ‘फटकेबाजी’ करने के साथ ही यह भी कहा कि, उनकी सरकार ने गोविंदा टीमों को बीमा देने के साथ ही दहीहांडी को खेल का दर्जा दिये जाने की मांग को मंजूर किया है. ऐसे में अगले वर्ष से प्रो-कबड्डी की तर्ज पर प्रो-गोविंदा स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हिस्सा लेनेवाले गोविंदाओं को सरकारी नौकरी में पांच फिसद आरक्षण दिया जायेगा. साथ ही इस समय उन्होंने राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन को महाराष्ट्र के मराठी माणूस की जीत बताते हुए कहा कि, आज धर्मवीर आनंद दिघे का स्वप्न पूर्ण हुआ है और राज्य में सर्वसामान्यों की सरकार है.