अमरावतीमुख्य समाचार

हमें सरकार गिराने में कोई ‘इंट्रेस्ट’ नहीं, यह सरकार खुद ही गिर जायेगी

  •  विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा

  •  राज्य में अपने दम पर भाजपा की सरकार बनाने का भी दावा किया

  •  वीर जवान कैलास दहिकर व आत्महत्या ग्रस्त किसानों के परिवारों को दिया सहायता राशि का धनादेश

  •  सांसद नवीनत राणा व युवा स्वाभिमान पार्टी की पहल पर हुआ आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – भाजपा राज्य की महाविकास आघाडी सरकार को गिराना नहीं चाहती. हमें ऐसा करने की जरूरत ही नहीं पडेगी, क्योेंकि यह सरकार आपसी तालमेल के अभाव में अपने-आप ही ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी. वहीं इसके बाद भाजपा निश्चित तौर पर अपने अकेले के दम पर राज्य में एक मजबूत सरकार का गठन करेगी. इस आशय का प्रतिपादन विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया.
स्थानीय विश्राम भवन में जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा विगत दिनों हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में भारत-चीन सीमा पर अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद कैलास दहिकर के परिवार सहित जिले के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों को आर्थिक मदद देने हेतु एक कार्यक्रम आयोजीत किया गया था. जिसमें हिस्सा लेने हेतु नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे थे. इस समय विश्रामगृह में स्थानीय मीडिया के साथ संवाद साधते हुए उन्होंने उपरोक्त बात कही. इस समय पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री कृषि कानूनोें के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. वहीं राज्य और अमरावती जिले में किसान और जवान मर रहे है, लेकिन किसानों और जवानों के परिवारों को सांत्वना देना तो दूर, सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक मदद भी नहीं दी जा रही है. ऐसे समय सांसद नवनीत राणा ने जिले के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों और शहीद जवान के परिवार के प्रति जो आत्मीयता दिखाई है, वह काफी सराहनीय है. सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा और स्वाभिमान संगठन के इस कार्यों की हमेशा दखल ली जाती है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिनों राज्य में महिला अत्याचार की घटनाएं भी काफी अधिक बढ रही है. ऐसे में सरकार ने इसे गंभीरता से ध्यान देकर कडे कानूनों को अमल में लाना चाहिए. इस समय पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने कहा कि सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा जो कार्य कर रहे हैं, वह काफी सराहनीय कार्य है. उनके इस कार्य से प्रतीत होता है कि वे आम लोगों के प्रति कितने कर्तव्यदक्ष है. इसलिए पार्टी की ओर से भी उनके हर कार्यों को बढावा दिया जाता है.

वेतन के लिए नहीं बनी सांसद, जनसेवा ही मुख्य लक्ष्य

इस समय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन का एक भी पैसा वे खुद पर खर्च नहीं करती है, बल्कि जरुरतमंद किसान परिवारों और जरुरतमंद लोगों को मदद दिलवाने के लिए कर रही है, क्योंकि वे वेतन प्राप्त करने के लिए सांसद नहीं बनी है, बल्कि उनका लक्ष्य जनसेवा करना है. इस समय अमरावती जिले के औद्योगिक विकास पर बात करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआयडीसी में 200 एकड की जमीन में एक औषधि फैक्ट्री का निर्माण होगा. जिससे जिले के 3 हजार युवक, युवतियों को रोजगार मिलेगा. यह जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए नए वर्ष की भेंट है.

शहीद जवान कैलास दहीकर को श्रद्धांजलि

स्थानीय विश्राम भवन में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सबसे पहले शहीद जवान कैलास दहीकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. इसके बाद श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस समय बडी संख्या में कार्यकर्ता मोैजूद थे.

दहिकर परिवार को सुपूर्द किया 2 लाख का धनादेश

स्थानीय विश्राम भवन में सांसद नवनीत राणा ने सांसद के तौर पर मिलने वाले अपने छह माह के वेतन का चेक शहीद जवान कैलास दहीकर के परिवार को दिया. यह धनादेश पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों शहीद जवान कैलास दहीकर की पत्नी बबली दहिकर को दिया गया. इस समय शहीद जवान कैलास दहिकर की मां मंगर्‍या दहीकर, पिता कालु दहीकर, चाचा बाबुलाल दहीकर और सास रेखा काले भी मौजूद थी. इस समय पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों परिवार के अन्य सदस्यों का भी शाल-श्रीफल एवं वस्त्र देकर सम्मान किया गया. इसी तरह आत्महत्याग्रस्त दो किसान परिवारों के सदस्यों को भी 51-51 हजार रुपयों का धनादेश दिया गया. जिसमें अंजनगांव सुर्जी के किसान भुयार परिवार के सदस्यों को 51 हजार रुपए का धनादेश दिया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button