महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुवाहाटी से लौटते समय हमारे साथ और भी होंगे

उदय सामंत का बड़ा दावा, ठाकरे गट की चिंता बढ़ेगी

मुंबई/दि.26 – शिंदे गट के नेता और मंत्री उदय सामंत ने आज दावा किया कि गुवाहाटी से लौटते समय उनके साथ और लोग भी हो सकते हैं. उन्होंने विशेष विमान से मुख्यमंत्री के साथ यहां से प्रस्थान करने से पहले दावा किया कि शिंदे गुट के सभी नेता एक साथ हैं. आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी यात्रा पर अनेक नेताओं के न जाने और उनकी अनुपस्थिति के बारे में सामंत से पत्रकारों ने प्रश्न किये थे. जिनके जवाब मेें सामंत ने उक्त दावा किया. माना जा रहा है कि सामंत का यह दावा उद्धव गुट की फिक्र बढ़ाने वाला है.
* नहीं गए 6 विधायक
शिंदे गट का विशेष विमान आज सुबह 10 बजे मुंबई से गुवाहाटी उड़ान भरा तो उसमें 6 विधायक सर्वश्री अब्दुल सत्तार, महेन्द्र दलवी, गुलाबराव पाटील, संजय गायकवाड़ तथा दो अन्य मौैजूद नहीं थे. उनके पहले से ही कार्यक्रम आयोजित रहने की सफाई शिंदे गुट ने दी है.
* मध्यावधि को लेकर ताना
सामंत ने ठाकरे गट द्वारा मध्यावधि चुनाव की चर्चा को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है. कुछ लोगों को डर है कि अपने पास के लोग इधर-उधर चले जायेंगे. इसलिए उनका मनोबल बढ़ाने के लिये यह सब चल रहा है. इसके पीछे बड़ी राजनीति होने का दावा सामंत ने किया.

असम सरकार ने बुलाया है
इस बीच मुख्यमंत्री शिंदे ने स्पष्ट किया कि वे कामाख्या देवी के दर्शन हेतु जा रहे हैं. उन्होंने किसी प्रकार की बलि से इनकार किया. यह भी दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वसर्मा ने निमंत्रित किया है. इसलिए वह सभी के साथ गुवाहाटी जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जून माह में एकनाथ शिंदे शिवसेना के 40 विधायकों को लेकर अलग हुए थे, तब सूरत से सीधे गुवाहाटी की उड़ान भरी थी. सप्ताह भर वहां रहे थे. इस बार भी असम सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि की श्रेणी दी है.

 

Related Articles

Back to top button