हिंदू किसानों व हिंदू देवस्थानों की जमीने करेंगे वापिस
वक्फ बोर्ड विधेयक मंजूर होने पर लिया जाएगा बडा फैसला

* राजस्व मंत्री बावनकुले ने की घोषणा
मुंबई /दि.2- संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक मंजूर होने के बाद महाराष्ट्र सरकार बडा निर्णय लेने की तैयारी कर रही है. जिसके तहत वक्फ बोर्ड के कब्जे में रहनेवाली हिंदू किसानों व हिंदू देवस्थानों की जमीनों को वापिस लेकर उन्हें उनके मूल मालिकों को सौंपने का प्रयास किया जाएगा, ऐसी घोषणा राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा की गई है.
यह घोषणा करने के साथ ही बावनकुले ने कहा कि, संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक मंजूर होने के बाद उसमें कौन-कौनसे प्रावधान मंजूर किए गए है, यह देखा जाएगा. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार भी अपनी ओर से पहल करते हुए वक्फ बोर्ड द्वारा जबरन अपने कब्जे में ली गई हिंदू किसानोें, हिंदू मंदिरों व संस्थानों तथा मुस्लिम समुदाय की जमीनों को वापिस लेने हेतु प्रयास करेगी और जिन जमीनों को वक्फ बोर्ड द्वारा जबरन अपने कब्जे में लिया गया है, उनक जमीनों को उनके मूल मालिकों को वापिस लौटाया जाएगा.
इसके साथ ही वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर मतदान को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, यदि उद्धव ठाकरे ने बालासाहब ठाकरे के विचारों को नहीं छोडा होगा तो वे वक्फ बोर्ड विधेयक के समर्थन में मतदान करवाएंगे. वहीं विधेयक पेश किए जाते समय सदन से वॉकआऊट करना साफ तौर पर विधेयक के खिलाफ मतदान करने की तरह है. ऐसे में ठाकरे गुट ने वॉकआऊट करने की बजाए विधेयक के पक्ष में मतदान करना चाहिए.
* वक्फ बोर्ड की महाराष्ट्र में 23,566 संपत्तियां
– मराठवाडा में 60 फीसद से अधिक जमीनों पर वक्फ का कब्जा
इस समय समूचे देश में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है और इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर हो रहे है. इसी बिच यह जानकारी सामने आई है कि, महाराष्ट्र में इस समय वक्फ बोर्ड की करीब 23,566 संपत्ति है. जिसमें से अकेले मराठवाडा में 60 फीसद से अधिक संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है. विशेष यह है कि, इसे लेकर बोर्ड द्वारा 42 आदेश पारित किए गए है. परंतु इसमें से एक भी संपत्ति की प्राप्ती नहीं हुई है.
इस संदर्भ में सामने आई जानकारी के मुताबिक वक्फ बोर्ड की महाराष्ट्र में रहनेवाली 23,566 संपत्तियों का कुल क्षेत्रफल 37,330.97 हेक्टेअर है. जिसके तहत मराठवाडा के छत्रपति संभाजी नगर राजस्व विभाग में वक्फ की 15,877 संपत्तियां है. जिनका क्षेत्रफल 23,121.10 हेक्टेअर है. वहीं विदर्भ के नागपुर संभाग में वक्फ की 470 संपत्ति है. जिनका क्षेत्रफल 3704.25 हेक्टेअर है और अमरावती संभाग में वक्फ की 1310 संपत्तियां है. जिनका क्षेत्रफल 1102 हेक्टेअर है. इसके अलावा नाशिक राजस्व विभाग में वक्फ की 1455 संपत्तियां है. जिनका क्षेत्रफल 3340 हेक्टेअर है और पुणे संभाग में वक्फ की 2728 संपत्तियां है, जिनका क्षेत्रफल 3724.55 हेक्टेअर है. कोंकण में भी वक्फ की 1724 संपत्तियां है, जिनका क्षेत्रफल 2339 हेक्टेअर है. खास बात यह है कि, महाराष्ट्र में अधिकांश स्थानों वक्फ बोर्ड संपत्तियों पर अतिक्रमण भी हो चुका है. परंतु निश्चित तौर पर कितनी संपत्तियों पर अतिक्रमण हुआ है, इसका कोई सर्वेक्षण आज तक नहीं किया गया. ऐसे में वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्तियों पर रहनेवाले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरु करते हुए धारा 51 अंतर्गत 42 आदेश जारी किए है. परंतु इसमें से एक भी संपत्ति की पुनर्प्राप्ती नहीं हुई है. ऐसे में इन संपत्तियों से अतिक्रमण को हटाने हेतु अब कानून का सहारा लिया जा रहा है.