मुख्य समाचारविदर्भ
हम शरद पवार के मार्गदर्शन में काम करेंगे
कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने बताई अपनी रणनीति
नागपुर/दि.19- शिंदे गुट के विधायक व राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार आज से विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर है. जिसके तहत आज सुबह 10.30 बजे नागपुर पहुंचने के बाद उन्होंने विभागीय आयुक्त कार्यालय में कृषि विभाग की बैठक में हिस्सा लिया. जिसके बाद मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने जुलाई माह के दौरान बाढ व बारिश की वजह से हुए नुकसान को लेकर शुरू की गई पंचनामे की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कही कि, वे बहुत जल्द खेती संबंधी मामलों के संदर्भ में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे और इस बारे में उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंगे.
अपने इस दौरे के तहत कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने नागपुर संभाग के कुछ बाढ व बारिश प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया. एवं आपदा प्रभावितों से चर्चा भी की.